सारंगपुर धर्मेंद्र मांडले की विशेष रिपोर्ट
सारंगपुर।।क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कूपा में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास समरसता उप यात्रा प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होकर हर गांव से पवित्र मिट्टी एवं जल लिया जाएगा इस के संदर्भ में उप यात्रा निकाली जा रही जिसमें आज सुबह 9:00 बजे रविदास यात्रा रथ पहुंचा जिसका शुभारंभ सद्गुरु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन पाठ के साथ समरसता का संदेश दिया गया इस अवसर पर गुरु रविदास विश्व महापीठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बालू सिंह वर्मा द्वारा गुरुदेव की बताए मार्ग पर चलने की अपील कर समाज में भाईचारा समरसता स्थापित कर सभी लोग भाईचारे से रहे इस प्रकार की अपील की गई
तथा जानकारी दी गई कि सागर मध्यप्रदेश में एक करोड़ का भव्य मंदिर आदरणीय गुरुदेव का बनने जा रहा है जिसके लिए प्रत्येक गांव से पवित्र जल मिट्टी को एकत्रित कर 12 तारीख से पहले सागर पहुंचाने की व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
इस भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है इस अवसर पर समाज के गणमान्य के साथ-साथ गांव के सभी लोगों ने यात्रा में भाग लिया प्रेम सिंह वर्मा अमर सिंह वर्मा गोकुल सिंह पाल रमेश चंद्र मेघवाल रामकरण वर्मा जगदीश वर्मा अमरीश वर्मा दिनेश वर्मा प्रभु लाल मेघवाल आदि अनेक ग्रामीण जन उपस्थित होकर पूजा अर्चना की