शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139
संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जयंती का चल समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया यात्रा प्रारंभ दशहरा मैदान से नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुएं क्रषि उपज मण्डी में समापन हुआ अखिल भारतीय सुर्यवशी समाज के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्व समाज व सभी संघटन को आमंत्रित किया गया बड चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने अपने अपने संघटन व समाज की और से स्टेज़ लगाकर भव्य स्वागत किया
इस अवसर पर डीजे गोंडी रथयात्रा बेंड बाजा आदि कुछ देखने को मिला जिसमें अखिल भारतीय बलाई समाज विधानसभा क्षेत्र आलोट ने भव्य रूप से स्वागत किया गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व सभी अनुयायियों का भव्य रूप स्वागत किया बलाई महासभा के जिला अध्यक्ष कालुराम जी परमार, विधायक प्रतिनिधि कैलास परमार,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गोवर्धन परमार,बलाई महासंघ के तेहसील अध्यक्ष इश्वर सोलंकी बलाई,अशोक परमार, जगदीश मालवीय, नारायण चौहान, वरदीचन्द मालवीय, कैलास सेमलिया, मदनलाल मालवीय आदी जन उपस्थित रहे