मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल
भोपाल। रविदासिया धर्म संगठन मध्यप्रदेश में तत्वाधान में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के 1001 गाँव व शहरों में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के साथ ही बहुजन समाज में जन्मे संतों, गुरु, महात्मा महापुरुष और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों की जीवन गाथा , उनके योगदान को जन जन तक पहुँचाने के लिए रविदासिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री माधव सिंह अहिरवार एवं अमृतवाणी प्रचारक श्री राधा किशनदास जी महाराज के अपार प्रयास से गुरु रविदास वाणी प्रचार यात्रा एक माह चलने के बाद कल दिनांक 15 सितम्बर 2024 को संत रविदास जी मंदिर जिंसी चौराहे जहांगीराबाद भोपाल पहुँच रही है।
संत रविदास जी मंदिर में यात्रा संयोजन व संचालक श्री माधव सिंह अहिरवार पूरे कार्य कार्यक्रम का संचालन करेंगे। तथा इस अवसर पर संत रविदास जी पवित्र यात्रा का विधिवत समापन किया जायेगा। इस सुवसर पर भोपाल के जिंसी चौराहे मंदिर पर बालक छात्रावास का भी शुभारंभ किया जायेगा। छात्रावास के उद्घाटन होने के बाद भंडारा प्रसादी का कार्य कार्यक्रम होगा। जिस अवसर पर रविदासिया धर्म संगठन, अहिरवार समाज संघ के पदाधिकारियों और सामाजिक नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थित रहेगी।
अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के परिवार की भी इस पावन यात्रा के समापन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित होकर यात्रा के प्रभारी, संयोजक और यात्रा के सभी वरिष्ठ नागरिकों को ह्रदय से आभार व्यक्त किया जायेगा कि इस यात्रा के प्रचार प्रसार सामग्री में शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की फोटो लगाकर अहिरवार समाज के अमर शहीद की जानकारी देकर समाज के लोगों को जागरूक किया गया है।