राजगढ़। आज बहुजन समाज पार्टी के युवा उम्मीदवार देवकरण वर्मा ने सारंगपुर रिटर्निंग अधिकारी को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। सारंगपुर विधानसभा अनुसूचित जाति की एक आरक्षित सीट है और बहुजन समाज पार्टी से लगातार तीसरे नम्बर पर आती है।
इसके अपने कोर वोट है जो मान्यवर कांशीराम साहब के समय से बने हुए हैं। इस बार बीएसपी ने युवा को उम्मीदवार बनाया है। देवकरण वर्मा सारंगपुर विधानसभा के पचोर तहसील के अंतर्गत लालपुरा गांव से आते हैं। पढ़ें लिखे युवा है लम्बे समय से पार्टी के कार्यकर्ता हैं और विधानसभा अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।
पार्टी ने अब उनको सारंगपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। देवकरण जी समाज युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं और बहुत सुध बुझ वाले युवा है। आज अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ सारंगपुर पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब देखना है कि यह युवा पार्टी को सारंगपुर विधानसभा में कितना परिवर्तन कर सकते हैं। इस बार बता रहा है कि देवकरण वर्मा के नेतृत्व में पार्टी अच्छे वोट लाने में सफल होगी। इससे दोनों पार्टियों को बड़ा झटका लगेगा। कई सीटों पर बहुजन समाज पार्टी समीकरण बिगाड़ देती हैं और इस बार सारंगपुर का समीकरण भी बिगाड़ सकती है।