राजगढ़। सारंगपुर। अखिल भारतीय बलाई महासंघ राजगढ़ टीम के द्वारा ग्राम भ्याना में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विष्णु मालवीय मुख्य अतिथि, मानसिंह मालवीय जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रमेश मालवीय दयाखेड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष हिरालाल मालवीय ने किया। बैठक में समाज वरिष्ठजनों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में अनेक प्रकार की कुरितियां है जिन्हें कोई केवल एक व्यक्ति या संगठन दूर नहीं कर सकता, इन्हें दूर करने की जितनी जिम्मेदारी किसी संगठन की होती है उतनी ही जिम्मेदारी समाज के सभी लोगों की होनी चाहिए। समाज का हर व्यक्ति इन कुरुतियों से स्वयं दूर नहीं होगा जब तक समाज में सुधार संभव नहीं है। साथ ही समाज के लोगों को संगठन के बताएं विषय पर भी अमल करना चाहिए।
बैठक में विषेश बिंदु यहां रहें कि हमें जिला स्तरीय धर्मशाला का निर्माण करना है ताकि समाज कि शासन प्रशासन की समस्या का निराकरण को लेकर एक केन्द्रीय स्थान होना चाहिए। साथ ही समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। समाज में कितने ही संगठन हो हमें किसी की निंदा नहीं करते हुए अपने सामाजिक कार्यों को करते रहना है तथा सभी से व्यक्तिगत जीवन में व्यवहार अच्छा रखना चाहिए।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार दिन रात समाज के मुद्दों को लेकर कार्य कर रहे हैं और वे केवल बलाई समाज के लिए नहीं अपितु सभी समाज की आवाज उठाते हैं। हमें भी किसी संगठन या जाति के विरोध में काम नहीं करना है हमें सभी को साथ लेकर काम करना है आदि विषयों पर समाज के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। अंत में सारंगपुर तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया एवं महासंघ का जिले में विस्तार किया और सभी सामाजिक व्यक्तियों ने सहभोज कर बैठक को संपन्न किया। बैठक में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।