राजगढ़। सारंगपुर ब्लॉक के ग्राम कुपा में आदिवासी भिलाला समाज द्वारा 21 फरवरी को मां शबरी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई और चल समारोह निकाला गया समाज का स्वागत गांव के वरिष्ठ लोगो द्वारा किया गयाआयोजन कार्यकर्ता हरि ओम, गौरी शंकर, अजय, गोविंद, ईश्वर भिलाला, कालुसिंह जी,
शुभम भिलाला समस्त भिलाला समाज ग्राम कूपा और आसपास के गांव के समाज जन भी एकत्रित हुए जिसमे मिडिया प्रभारी मांगीलाल जी (काचरिया), जितेंद्र जी(खजुरिया)
,करण भिलाला, सतीश जी,ग्राम पंचायत कुपा के सरपंच प्रीतम जी द्वारा संगठन का स्वागत किया गया ग्राम कुपा के चौकीदार बंसीलाल जी द्वारा बताया गया की मां शबरी का जन्म आदिवासी समाज में हुआ था
और हिंदू धर्म के अनुसार शबरी जयंती का विशेष महत्व है। मां शबरी भगवान श्री राम की अनन्य भक्त थी इसी दिन भगवान श्री राम की असीम कृपा पाकर मां शबरी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।