राजगढ़। किसान भाईयों को आधुनिक कृषि क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार रोज नए नए यंत्रों का निर्माण देखने को मिल रहा है।
चाहे वहां कृषि क्षेत्र में किसी भी कार्य को आसान बनाने के लिए किया जा रहा हो। आप सभी जानते हैं कि खेती करना कितना मुश्किल काम होता है और हमारे किसान भाई हर दुःख तकलीफ को झेलते हुए भी खुशी खुशी खेती करते आ रहे हैं।
इसी चलते खेतों में दवाई डालने में भी कई तरह के उपकरण या टिकडम भी लगाई होगी और उसे के लिए अब ड्रोन से दवाई स्प्रे किया जा रहा है। जाने इसके बारे में – ग्रोमर ड्राइव लाई कृषि क्षेत्र में नई तकनीक अब किसान को दवाई डालने में होगा आसान आप के हमारे क्षेत्र
राजगढ़ में आया ड्रोन , ड्रोन के टैंक में 10से 12 लीटर पानी आता है। जो 2 बीघा जमीन मात्र 6 मिनिट 23 सेकंड में 2 बीघा जमीनी स्प्रे कर के कवर करता है जिस से किसानों की दवाई की मात्रा 20% कम भी लगती है।
और पानी की मात्रा भी कम लगती है ड्रोन के माध्यम से एक दिन में 70 से 80 बीघा जमीनी आसानी से एक दिन में स्प्रे कर सकते है।
जो कि ग्रोमर ड्राइव मात्र 450 रुपया एकड़ के हिसाब से चला रही है 10 बीघा से अधिक किसान मिलने पर मात्र 405 रुपए एकड़ के हिसाब से चलता है ड्रोन ।
जिस से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है । छोटे एवं बड़े किसानों के लिए ग्रौमर ड्राइव देता है डिस्काउंड । पचोर , उदनखेड़ी ,पढ़ाना के आसपास के गांव में अब तक 15 दिन में 100 एकड़ से अधिक स्प्रे कर चुके है और आगे भी काम जारी हैपायलेट ओम प्रकाश मालवीयपायलेट किशन पाठकMDT इकरार खान
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details