पड़ाना- कबीर मिशन समाचार। सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सबसे बड़े आबादी वाली ग्राम पंचायत पड़ाना के नरसिंह मंदिर से लेकर आसारेटा चौराहा तक का सी सी सड़क मार्ग के हाल बेहाल है ऐसा लगता है कि के गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढा सरकार विकास करने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन यह दावे पड़ाना के नरसिंह मंदिर से लेकर मगराना चौराहा 500 मीटर सड़क की हालत देखकर दावे की पोल खोल रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग सारंगपुर के अंतर्गत आने वाला मऊ पड़ाना मेन रोड यूं तो जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है लेकिन सबसे ज्यादा दयनीय हालत 500 मीटर के दायरे में बनी हुई है फिर भी लोक निर्माण विभाग अधिकारी आंख मूंद कर कुंभकरण की नींद सोया हुआ है।
जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है 500 मीटर के दायरे में हजारों गड्ढे मऊ-पड़ाना मेन रोड सड़क मार्ग जो कि तलेन कुरावर सुजालपुर इकलेरा भोपाल सारंगपुर शाजापुर उज्जैन इत्यादि बड़े शहरों सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के दुपहिया वाहन सहित यात्री बसों का आना जाना लगा रहता है
दुर्भाग्यवश पड़ाना नगर में नरसिंह मंदिर से आसारेटा चौराहा का मेन रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें प्रतिदिन पैदल राहगीर दुपहिया वाहन सहित अन्य वाहन चालक कहीं ना कहीं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
वही इसी मार्ग से हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की छात्र-छात्राएं सहित अस्पताल आंगनवाड़ी केंद्र पंचायत पुलिस चौकी शिशु मंदिर दार्शनिक स्थल आवास कॉलोनी बुनकर कॉलोनी इत्यादि का पैदल एवं साईकिल से आना-जाना करते हैं बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण दो पहिया वाहन एवं अन्य वाहनों अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं व पैदल राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।