कबीर मिशन समाचार
सारंगपुर / राजगढ़
राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील के ग्राम ढकनी में मालवीय समाज कि बालिकाओं एवं समाज के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने पर विवाद हो गया। मामला ऐसा बताया जा रहा कि जब बालिकाएं जल चढ़ाने शिव मंदिर पहुंची तो गांव के लोग लकड़ी लेकर सामने हो गए और अंदर न जाने को कहा। साथ हि जातिसूचक गाली ग्लोच भी की लकड़ी चलाई भी जब उनकी माता बहनें छूडाने लगी तो कुछ महिला को लकड़ी कि चोट भी लगी व पुरुष वर्ग को भी चोट आयी। मामले को लेकर पीड़ित जन सारंगपुर थाने पहुंचे खबर लगते ही समाजिक कार्यकर्ता थाना पहुंचे। हालांकि कार्यवाही के बाद भी पीड़ित को विवाद का डर है जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन को अवगत करवा दिया है।
उक्त मामले मे मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले व मारपीट करने वाले राधेश्याम पाटीदार, अनिल भिलाला एवं देवी सिंह पाटीदार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
उक्त मामले मे ग्राम के मुखिया द्वारा भी अपराधियों का समर्थन मिलता दिखाई दिया। इसका सीधा मतलब जातिगत भेदभाव हि हो सकता है। ऐसे कई मामले आमने आते है कार्यवाही भी होती है मगर गिरफ़्तारी नहीं होती है। जिसके कारण ऐसे लोगो के हौसले बुलंद रहते है।
ऐसे हुई विवाद कि शुरुआत।
मंदिर में पहले से ही ये लोग बहुत कम जाते थे और कभी कभी जाते थे लेकिन जगदीश को कोई पुजा पाठ करने को बताया होगा इसलिए जगदीश मालवीय रोज जाने लगा तो ऐसे में कुछ गांव के सामंतवादी ने मना किया कि मंदिर में मत जाया कर, इस बात को लेकर जगदीश ने विरोध किया और कहा कि मेरी पांच दिन की पूजा है और कल आखरी दिन है तो कल ओर आऊंगा। यह बात कुछ लोगों को बुरी लगी। विवाद एक दिन पहले हुआ तो कुछ वीडियो और जानकारी सोशल मीडिया से लोगों तक पहुंच गई और जिसके दुसरे दिन जगदीश और मालवीय समाज के सभी लोग मंदिर दर्शन के लिए जाने लगे तो मंदिर में ताला लगा दिया और लकड़ी लेकर खड़े हो गए। मामला बिगड़ने लगा और ये सभी थाना पहुंचे।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय द्वारा सरपंच के समक्ष दोनों पक्षों में समझौता करा मंदिर प्रवेश के लिए बल के साथ गांव रवाना होने ही वाले थे कि गांव का लोकेश पाटीदार जो इनका समर्थन कर रहा था मंदिर प्रवेश के लिए उसे गांव के लोगों ने बुलाकर लोकेश पाटीदार और उनके पिताजी के साथ भी मारपीट कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही मालवीय समाज के लोग ने भी कहा कि वे इनके साथ मारपीट कर सकते हैं तो क्या हमारे साथ नहीं कर सकते? जिसके बाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय जी ने दोनों का मामला दर्ज किया।
अभी गांव में स्थिति यहां है कुछ लोग शराब पीकर सड़क पर घुमते हुए गाली बकने से बाज नहीं आ रहे हैं।