आष्टा। सरस्वती विद्या मंदिर नजरगंज आष्टा विद्यालय की 12 वी कक्षा का दीक्षांत समारोह शनिवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से छात्र-
छात्राओं को मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उपस्थित रहे श्री नारायण सिंह ठाकुर CM Rise के रिटायर्ड प्राचार्य,
डॉ संतोष करंजा चिकित्सा अधिकारी आष्टा, ज्योति ठाकुर, पटवारी तहसील आष्टा व संस्था प्राचार्य ब्रजमोहन गुर्जर साथ ही उपस्थित रहे समस्त आचार्य परिवार।
नारायण सिंह ठाकुर ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन व तैयारी कैसे करना चाहिए इस पर विस्तार से समझाया।
साथ ही डॉ संतोष करंजा व ज्योति ठाकुर ने 12 वी कक्षा के छात्र-छात्राओं को बताया की सुंदर भविष्य गढ़ने के लिए हमारा लक्ष्य स्पष्ट व अटल होना चाहिए तथा उसके लिए अथक प्रयास करते रहना है।
साथ ही आपने बताया की सोशल मिडिया का आवश्यकता अनुरूप ही उपयोग हो तथा इसके कारण समय का दुरूपयोग न हो। संस्था प्राचार्य ब्रजमोहन गुर्जर ने छात्र-छात्राओं से कहा की हमने हिंदुत्वनिष्ठ व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत पीढ़ी गढ़ी है, इसलिए
सदैव समाज व राष्ट्र के निर्माण व उत्थान मे अपना योगदान देते रहे तथा जग सिरमौर बनाए भारत का उदघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़े यही कामना है। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओ ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें व आशीर्वाद प्रदान किया।
कक्षा 12 वीं के छात्र/छात्राओं ने भी अपने अपने अनुभव कथन मंच से रखे ।कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती चंद्रकला खत्री के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।