लोया में महिला दिवस पर बालिका शिक्षा के अंतर्गत मात् गोष्ठी रखी गई
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां शारदे प्रणवा अक्षर ॐ जगत जननी भारत माता का पूजन अर्चन कर मां सरस्वती की वंदना पश्चात बैठक का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि श्री मति उषा शर्मा
(सेवानिवृत्त अध्यापिका) वर्तमान में समाज सेविका श्रीमती राखी बरिया (महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गरोठ )श्रीमती रिना झिंझोरिया जी (पर्यवेक्षक गरोठ) श्रीमती राधा सोलंकी (प्रांतीय शिशु वाटिका सहसंयोजीका )अतिथि परिचय श्रीमती किरण पनारिया दीदी द्वारा किया गया अतिथि स्वागत
श्रीमती संतोष बाई पाटीदार श्रीमती मांगी बाई सेन माताओं द्वारा किया गया ।बैठक की भूमिका बालिका प्रमुख श्रीमती मंजूलता दीदी द्वारा रखी गई अतिथियों के द्वारा माता को बालिकाओं का समग्र विकास करना आहार विहार कैसा हो बालिका को शिक्षा कैसे देना माता का उसमें सहयोग करना बालिकाओं को गुड टच_ बेड टच के बारे में बताया गया बेटी बचाओ बेटी
पढ़ाओ के बारे में बताया गया बालिकाओं को संस्कार पक्ष, स्वसुरक्षा के बारे में बताया गया ।बैठक में माता के द्वारा चेयर रेस व एक मिनट में गेंद डालो प्रतियोगिता की गई माताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रथम स्थान.
द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन माताओ को अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया माता को विद्यालय की स्मृति बनी रहे स्मृति स्वरूप उपहार दिए। समस्त कार्यक्रम गंगा प्रसाद व्यास जी (प्रधानाचार्य) के मार्गदर्शन में हुआ ।बैठक में माताऐं 40बहनें 54 उपस्थित रही । कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री किरण पांचाल दीदी द्वारा किया गया।