सीहोर, 23 मार्च, 2025 केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना भी उन्ही
योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो, छोटे व्यापारियों और रेहड़ी, ठेले वालों तथा फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा 10 हजार रूपये से 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है।
सीहोर जिले कोठरी निवासी श्रीमती सरिता भी उन हितग्राहियों में से एक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ मिला है। श्रीमती सरिता कहतीं हैं कि मैं पिछले 06 वर्षों से चाय की दुकान चलाकर अपनी एवं अपने परिवार की आजीविका चला रही र्थी,
पर कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने के कारण मेरी चाय दुकान बंद हो गई। इस कारण मुझे अपने परिवार के पालन पोषण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना काल के बाद मैं अपनी दुकान फिर से शुरू करने के बारे में सोच रही थी, पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं अपनी दुकान नही खोल पा रही थी। फिर मैंने प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना
के लिए आवेदन किया और मुझे इस योजना के तहत 10 हजार रूपये का लोन मिला। मैंने लोन की राशि से अपनी चाय की दुकान खोली और अपना व्यवसाय फिर से शुरू किया। उन्होंने बताया कि 10 हजार रूपये का लोन पूरा होने के बाद मुझे 20 हजार और फिर 50 हजार का लोन भी मिल गया, जिससे मेरे व्यवसाय में
और अधिक प्रगति हुई। श्रीमती सरिता कहती हैं कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना से मिले लोन के कारण आज मेरा रोजगार बहुत अच्छे से चल रहा है। श्रीमती सुनीता ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है