मंदसौर 26 जुलाई 22/ आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा / 2047 ’’ अंतर्गत नगर परिषद सुवासरा में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा सरस्वती एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री डंग ने कहा कि पाॅवर सेक्टर में पिछले आठ वर्षो में हासिल की गई महत्पूर्ण उपलब्धियों से देश की उन्नति एवं विकास को नई रफ्तार मिली है जिससे पाॅवर क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ सरप्लस बिजली को अब दूसरे देशो को दे पाने में सक्षम हो गये है।
देश के हर गाॅव एवं हर घर को बिजली से जोड़ा गया है एवं बिजली अधिक घण्टो तक उपलब्ध रहती है । देश में कुल बिजली उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत हिस्सा अब गैर पारंपरिक ऊर्जा से प्राप्त हो रहा है । मंदसौर जिले में भी पवन ऊर्जा से काफी मात्रा में विद्युत उत्पादन हो रहा है इसके अलावा सुवासरा में 250 मेगावाॅट क्षमता के सोलर प्लांट की स्थापना से स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार भी मिला है । साथ ही इस प्लांट से बिजली उत्पादन द्वारा प्रदूषण नही होने के कारण पर्यावरण को भी नुकसान नही हो रहा है ।
महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ को अपने दैनिक जीवन में ऊर्जा बचत करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देकर प्रेरणा दी और ऊर्जा साक्षरता अभियान से मोबाइल ऐप द्वारा जुड़कर स्वंय एवं अन्य को अधिक से अधिक संख्या में इस के बारे में बताये। पाॅवर ग्रिड कार्पोरेशन, नेशनल थर्मल कार्पोरेशन, नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पाॅवर कार्पोरेशन, पाॅवर फायनेंस कार्पोरेशन, ग्रामीण विद्युतीकरण कार्पोरेशन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय अंतर्गत सोलर एनर्जी कार्पोरेशन की फिल्मों द्धारा विगत 08 वर्षो की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया।
इसके अलावा म.प्र. ऊर्जा विकास निगम के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एस.एल. बजाज द्धारा मंदसौर जिले में सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा मेगापाॅवर संयंत्रों से विद्युत उत्पादन द्धारा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में किये विकास एवं कृषि क्षेत्र में सोलर पम्प की स्थापना से कृषको को हुये फायदो के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधीयों, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राऐ भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर म.प्र. ऊर्जा विकास निगम के श्री महेश हनवंत ने आभार व्यक्त किया ।