कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
एसडीएम अपनी प्रशासनिक टीम को लेकर शराब से भरे हुए वाहन का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक के साथ चल रही गाड़ी में बैठे कुछ लोगों ने एसडीएम की टीम को रोका व मारपीट शुरु कर दी, इस दौरान दो हवाई फायर भी हुए है।
मामले की सूचना मिलते ही सबसे पहले एसडीओपी कुक्षी व टीआई मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीएम पर हुए हमले के बाद आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त यशवंत धनोरे व एसपी आदित्य प्रतापसिंह भी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे । मारपीट के दौरान दोनों अधिकारियों को हल्की चोट आई
आबकारी विभाग के अनुसार ट्रक में गोवा, लंदन व्हिस्की व बांबे व्हिस्की की पेटियां जमी हुई है। वहीं ट्रक बड़वानी की ओर से धार में आया था, इसी बीच पूरा घटनाक्रम हुआ है। अभी ट्रक को खाली करवाया जा रहा हैं, जिसके बाद सभी शराब की पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद विभाग प्रकरण दर्ज करेगा।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी-69 एच-0112 में शराब भरकर कुक्षी से जा रहा था, इस बात की सूचना एसडीएम को मिली। जिसके बाद एसडीएम व नायब तहसीलदार ने उक्त वाहन का पीछा किया ट्रक अलीराजपुर कीु ओर जा रहा था तभी रास्ते मे ढोल्या व आली के बिच मे शराब की गाडी व उसके साथ चल रही एक स्कार्पियो मे बैठे लोग अचानक उतरे व एसडीएम से विवाद करने लगे |
एसपी के अनुसार सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी सुखराम निवासी आलीराजपुर के साथी मुकाम पिता भादू को अरेस्ट कर लिया गया हैं,
अन्य की तलाश के लिए चार टीम गठित की गई है।
अचानक शराब माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला करते हुए हवाई फायर किया व मारपीट शुरु कर दी। नायब तहसीलदार राजेश भिडे के शासकीय वाहन का अगले हिस्से का कांच फोड दिया और नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि घटना की सूचना जैसे ही पुलिस टीम को मिली पुलिस मौके पर पहुंची व वाहन का पीछा किया। कुछ देर बाद माफिया से जुड़े लोगों ने नायब तहसीलदार को छोड़ दिया व अल सुबह का समय होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए।
वाहन में शराब की पेटियां