विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा ने कोतवाली में सीएम हेल्पलाइन शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन कर शिकायतो का निराकरण किया है। शिविर में लंबित शिकायतों को आवेदको के सहमति उपरान्त निस्तारण किया गया है।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन व सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 18 दिसम्बर बुधवार को एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली में सीएम हेल्पलाइन जन शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान आवेदको को पुलिस थाने पर बुलाकर उनकी शिकायतों को सुना उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया एवं लंबित शिकायतों को आवेदको के सहमति उपरान्त निस्तारण किया।
उल्लेखनीय की मध्य प्रदेश सरकार का जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है जिसके तहत आम जनता की त्वरित समस्याओं पर निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें उन्हें तत्काल अपनी शिकायतों का समाधान मिल सके।