गुम शुदा महिला लक्ष्मीबाई की तलाश जारी
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
लक्ष्मीबाई पति कालू गोयल के पुत्र राम गोयल द्वारा बताया गया की मेरी मां लक्ष्मीबाई मेरे छोटे भाई श्याम गोयल के पास रहती थी जो दिनांक 15/10/2022 को घर पर अकेली थी हम सब खेत मे कपास बीनने चले गये थे | श्याम करीबन 5 बजे जब हम खेत से घर वापस आये तो कही नहीं दिखी आस पास गांव मे भी तलाश किया किन्तु जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला इस वजह से हमारे थाना धरमपुरी आकर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई | निवासी टवलई खुर्द धर्मपुरी जिला धार की गुमशुदा महिला लक्ष्मीबाई पति कालू गोयल जाति बलाई आयु 55 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कर तलाशमे जुटी धरमपुरी पुलिस