कबीर मिशन समाचार आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सोनकच्छ तहसील के ग्राम छायान मैना के सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह अंगोरिया ने कुमारी चंद्रकला से, संविधान को साक्षी मानकर, सादगी पूर्ण तरीके से बौद्ध रीति रिवाज को वचनबद्ध तरीके से मानकर और संविधान की प्रतिज्ञा लेकर दोनों परिवार ने मिलजुल बौद्धिक तरीके से सादगी पूर्ण शादी सीहोर जिले के आष्टा के आशीर्वाद गार्डन हॉल में संपन्न किया।
इस शादी को संपन्न कराने में बौद्ध आचार्य कैलाश बौद्ध जी ने इस शादी को संपन्न कराया समाज और दोस्तों के समक्ष सभी ने मिलकर इस मौके पर आशीर्वाद ओर सराहा और इस शादी से समाज को एक नई दिशा मिलेगी और समाज का शादी के नाम पर फिजूल खर्च को रोकने के हिसाब से इस शादी को संपन्न किया।
इस मौके पर समाज के ही परिवार के शिवचरण अंगोरिया, ग्राम के सरपंच राहुल दरबार ,सुरेंद्र सिंह ठाकुर मेहरबान सिंह अंगोरिया, मांगीलाल चौधरी, आष्टा के शिक्षक गोपाल कटारिया ,राजेश बकोरे, विक्की मालवीय, अमित वर्मा, उमेश त्रिवेदी और कुमारी बबीता चौहान। सभी लोगों ने उपस्थित होकर वर वधू को आशीर्वाद दिए उम्मीद करते हैं की विजेंद्र सिंह अंगोरिया की शादी से समाज में एक नई दिशा मिलेगी।