- राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश
- सभी जनपद सीईओ को ईकेवाईसी में प्रगति नहीं लाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी
कबीर मिशन समाचार सीहोर
सिहोर।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के साथ कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राजस्व प्रकरणों का गंभीरता पूर्वक निराकरण कर जिले का प्रदेश स्तर में बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत कार्यों में लापरवाही बरतते हैं, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुभागवार, तहसीलवार राजस्व महाभियान 2.0 की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने नक्शा तरमीम के कार्य में निराशाजनक प्रगति पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पटवारियों का वेतन रोकने के एसडीएम को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने नक्शा तरमीम के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक पटवारी के लिए लक्ष्य निर्धारित कर तहसीलवार कार्यों में प्रगति के निर्देश दिए। इसके साथ ही अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा तरमीम, बंटवारा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री मगन सिंह डाबर, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।