शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं-वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय।
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।सीहोर।
शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इनको जब भी मंच और मैदान मिलता है, यह अपनी शानदार प्रतिभा और खेल कौशल से अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते है।
उक्त विचार शहर के भोपाल नाका स्थित पीजी कालेज पर रविवार से आरंभ हुई भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में सीहोर विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहे। इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप
प्रजापति एवं आयोजक मंडल के द्वारा शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सुंदर आयोजन किया जा रहा है। हम खिलाड़ियों के लिए आपके साथ है।इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक जितेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच पत्रकार इलेवन और विधायक वारियर्स के मध्य खेले गया।
इस शुभारंभ मैच में पत्रकार इलेवन ने शानदार जीत हासिल की। इसके अलावा भी अन्य मुकाबले खेले गए। सोमवार को भी प्रतियोगिता के दौरान तीन मैच खेले जाऐंगे। रविवार को आयोजित शुभारंभ अवसर पर विधायक सुदेश राय के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीताराम यादव, डॉ. अजय पटेल
, कमलेश कटारे, विष्णु प्रजापति जी,संजय बाबा, श्यामपुर अध्यक्ष अजय ठाकुर, दिनेश मेवाड़ा, हरिओम दाऊ, गगन नामदेव और अजय जैन आदि शामिल थे। रविवार को सबसे रोमांचक मुकाबला सुदेश राय फैंस क्लब और बाबा बर्फानी टीम के मध्य खेला गया। दोनों टीम का स्कोर बराबरी पर होने के कारण इस मैच का निर्णय सुपर ओवर के द्वारा हुआ।
सुपर ओवर में बाबा बर्फानी टीम ने 15 रन बनाए थे, शानदार तरीके से सुदेश राय फैंस क्लब ने यह मुकाबला जीत लिया।जितेन्द्र ने खेली 15 गेंद पर 58 रन की विस्फोटक पारीइधर एक अन्य मुकाबला काफी दिलचस्प रहा,
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिक्की इलेवन टीम ने निर्धारित 8 ओवर के इस मुकाबले में 6 विकेट खोकर 115 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसमें ओपनर जितेन्द्र ने मात्र 15 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। वहीं साथी खिलाड़ी देवेन्द्र ने भी 18 रन बनाए।
मैच की शुरूआत से ही जितेन्द्र ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे, उन्होंने पहले ही ओवर में लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ा, इसके बाद आठ छक्कों की अपनी पारी में उन्होंने विस्फोटक 58 रन की अर्दशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रनों पर अंकुश लगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालवंशी टीम 25 रन से हार गई।