अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर।
आष्टा।आज 30 अगस्त को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील के ग्राम भंवरी में बैठक आयोजित की गई , जिसमें जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन और डॉ सुभाष बारोड़ पहुंचे। बता दे की यहां जहरीला ईथेन क्रेकर प्लांट, गेल इंडिया द्वारा लगाया जाना प्रस्तावित है। इसके विरोध में इन गांवों का हर किसान हर व्यक्ति विरोध में है । जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन जी ने कहा कि पशुपालन दुग्ध उत्पादन होकर नागपुर मुंबई तक जाता है ।
कृषि भूमि में दुनिया का सबसे अच्छा शरबत्ती गेहूं यहां होता है। यहां के छोटे-छोटे सभी सीमांत किसान प्रसन्न है, संतुष्ट हैं,आत्मनिर्भर है । वह सब चाहते हैं कि हम किसी की नौकरी ना करें गुलामी न करें। यह जहरीला ईथेन क्रेकर प्लांट वापस जाए। वहीं किसानों का भी कहना हैं कि हमारी उपजाऊ भूमि किसी भी प्रकार से किसी भी कीमत पर किसी भी कम्पनी को नहीं देंगे।चाहे जान चली जाए। इस आयोजित कार्यक्रम में नितेश राजपूत, विकास परमार साहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।