अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर
आष्टा । परिषद के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना एवं निकाय के सभी अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शाम को शगुन गार्डन में नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती हेम कुंवर मेवाड़ा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा उपाध्यक्ष श्रीमती सिद्धिका बी,सभी 18 वार्डो के पार्षद गण, डॉ सलीम, श्री कमलेश जैन, डॉ राजकुमार मालवीय, भैया मियां, श्रीमती रशीदा बी,श्री मेहमूद अंसारी,कुमारी आरती सुभाष नामदेव,श्रीमती तस्कीन बी, श्रीमती नूरजहां, श्री जाहिद उर्फ गुड्डू भाई, श्रीमती अनीता कालू भट्ट, श्रीमती तारा कटारिया,श्री तेज सिंह राठौड़, श्री रवि शर्मा, श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया, श्रीमती लता कल्लू मुकाती का नगर पालिका परिवार द्वारा सम्मान किया जाकर सभी को उपहार भेंट किए । इस अवसर पर सभी पत्रकारो का भी नपा द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा,पार्षद प्रतिनिधि श्री सुभाष नामदेव,कालू भट्ट एवं पार्षद श्री डॉक्टर सलीम द्वारा सुमधुर राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा ने कहा हम सब को जनता ने बड़ी उम्मीदों से चुन कर नगर विकास का सपना पूरा करने भेजा है। सभी जागरूक पार्षदों के सहयोग एवं सभी अधिकारियों कर्मियों के सहयोग से हम नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष जी को आप सभी का जो सहयोग,2 साल में मिला है में उसके प्रति आप सब का आभारी हूं,आगे भी अपेक्षा करता हु। हमने कुछ बड़े कार्य,करने के जो निर्णय बैठकों में लिये है उन को धरातल पर उतरना ही सपना है,जो पूरा होगा। इस अवसर पर सीएमओ श्री राजेश सक्सेना ने कहा की इतना प्यार इतना सम्मान मुझे अपनी परिषद एवं निकाय के कर्मचारियों और नगर वासियों द्वारा अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में दिया गया ऐसा प्यार और सम्मान मुझे अपने सेवा काल में अन्य किसी निकाय में नहीं मिला ऐसा कहते हुए सीएमओ काफी भावुक हो गये । उनके छलके आंसू अंत में सभी कर्मचारियों द्वारा परिषद का खड़े होकर अभिवादन किया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा भी कुछ गजल शेर शायरी आदि सभी को समक्ष में सुनाए गए । कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सभी ने साथ में भोजन किया उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएमओ द्वारा किए गए सम्मान समारोह की भरपूर प्रशंसा की ओर कहा गया कि ऐसा कार्यक्रम हमने परिषद में शायद पहली बार देखा है । अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।