प्रेस नोटदिनांक – 20-12-2024
सीहोर पुलिस- थाना अहमदपुर पुलिस टीम ने गुम नाबालिका को सकुशल सीहोर पुलिस चिड़ी खो नरसिहंगढ जिला राजगढ से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया*
घटना का संक्षिप्त विवरण
– दिनांक 15/12/2024 को सूचनाकर्ता ने थाना अहमदपुर में आकर रिपोर्ट किया की मैं ग्राम बासिया थाना अहमदपुर में रहता हूँ
दिनांक 14/12/2024 की रात्री में मेरी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर में अपराध कर अनुसंधान में लिया गया ।
गौरतलब सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के दृष्टिगत नाबालिक की दस्तियाब के निर्देश सभी इकाइयों को दिए गए है। इसी अनुक्रम में प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं अति. पुलिस
अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग निर्देशन एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में तत्काल बालिका की तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम थाना प्रभारी अहमदपुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के
अनुरूप कार्यवाही करते सीटीव्ही कैमरो की मदद, तकनीकी सहायता मुखबिर तंत्र की सहायता से बालिका को आज दिनांक 20/12/2024 को चिड़ी खो नरसिंहगढ जिला राजगढ से सकुशल दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द किया ।
सराहनीय योगदानः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , सउनि पर्वत सिह मीणा , प्रआर 597 राजेश मालवीय , आरक्षक 694 वीरेन्द्र सिह , मआर 251 प्रीति अग्रवाल कि सराहनीय काम रहा है ।
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)