कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा:मध्यप्रदेश की शिवराज भाजपा सरकार संपूर्ण मध्यप्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है 15, 16 सितंबर को सीहोर जिले में भी जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई जिसमें बड़े बड़े फ्लेक्स और बैनर लगे थे वही विज्ञापनों पर भी सरकार ने करोड़ों रुपए फूंक दिए मगर आष्टा जनपद पंचायत के सामने ही रोड पर बड़े बड़े गड्डे देखने को मिल रहे हे वही सब्जी मंडी में कीचड़ ही कीचड़ दिखाई देता है।
वही आम जनता का कहना है की मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट आष्टा की ही है और 35 सालो से इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है मगर आज तक आष्टा विधानसभा की हालत बात से बदतर है वही लोगो का कहना है की शसकीय हॉस्पिटल तो बहुत बड़ा बना है मगर डॉक्टर नही होने के कारण हमे या तो निजी हॉस्पिटल जाना पड़ता हैं।
नहीं तो सिहोर रेफर कर दिया जाता है,वही लोगो ने बताया की कही सालो से इंदौर भोपाल बायपास पर कृषि उपज मण्डी बनकर तैयार है लेकिन आज भी वह नीलामी चालू नही करवाई गई, कॉलेज के छात्रों ने बताया की हमारी सबसे बड़ी समस्या यहां है कि बस स्टेंड से कॉलेज की दूरी 3 किलोमीटर है।
मगर बस वाले हमे नही बैठाते जिसके कारण हमे पैदल ही कोलेज जाना पड़ता हैं और इसके लिए हमने कही बार एसडीएम महोदय को ज्ञापन भी सौंपा है नगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अगर जल्दी हमारी मांग नही मानी गई तो बीजेपी को चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।