कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
धार 21 अगस्त 2023/ जिन अधिकारियों के कारण सीएम हेल्पलाइन में ज़िले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है सभी के ख़िलाफ़ कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें। पूर्व में समय- समय पर चेताए जाने पर भी सीएम मॉनिट के मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस दें। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की शाखा प्रभारी प्रतिदिवस इस कार्य की प्रगति से अवगत करायेंगे। शाला निरीक्षण ना किए जाने पर डीपीसी को नोटिस जारी करें। सभी जिला अधिकारी छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें। इसके साथ ही रेडक्रास की जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाएँ। उन्होंने निर्देश दिए की जिले की समस्त नर्सरियां व्यवस्थित रूप संचालित होती रहे।
एनआरएलएम विभाग ग्रामीण परिवहन की कार्यवाही में तेज़ी लाएँ। सभी एसडीएम निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई बिल्डिंग्स के हैंडओवर की कार्यवाही शीघ्र करें। विद्युत विभाग द्वारा आंगनवाड़ियों तक पहुंचा रहे बिजली की खंबे और तारों की क्वालिटी रहे। साथ ही ध्यान रखे की खंबे की फिटिंग व्यवस्थित रहे।