सेंधवा शहर थाना पुलिस ने नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान की कार्यवाही
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 20 अक्टूबर 2022/थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा नाईट काम्बिंग गश्त के दौरान एक सप्ताह पूर्व चोरी गई स्कुटी को जप्त कर स्कुटी चोर को पकड़ा, दो गिरफ्तारी वारंट तामिल कर 9 गुण्डो, 1 निगरानी, दो जिला बदर को चेक किया, तथा दो आबकारी एक्ट के प्रकरण बनाये।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा गुण्डे, बदमाश, जिला बदर आरोपी तथा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टो की तामीली हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपनी टीम के साथ नाईट काम्बिंग गश्त हेतु निर्देशित किया गया । उक्त आदेश के पालन मे सेंधवा शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ शहर मे नाईट काम्बिंग गश्त की गई ।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन में शहर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीम के साथ नाईट कॉम्बिंग गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कुटी के साथ देखा। जिसका नाम पता पुछते अपना नाम अमर पिता दीपक पवार निवासी राम कटोरा नाले पार का बताया । जिससे पुछताछ करते काम से आना बताया तथा टीम द्वारा स्कुटी के दस्तावेज का पुछते दोस्त की होना बताया, स्कुटी का रजिस्ट्रेशन नंबर डच्10डफ4195 को तकनिकी तरीके से देखा तो पाया उक्त स्कुटी थाना सेंधवा शहर थाना में दर्ज धारा 379 भादवि में चोरी गई हुई हैं। संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ करने के दौरान उसने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को रात्रि में रामकटोरा से चुराई है। आरोपी अमर से स्कुटी जप्त कर स्कुटी चोरी का एक सप्ताह के भीतर खुलासा किया । बाद रात्रि काम्बिग गश्त के दौरान थाना प्रभारी द्वारा मय टीम के द्वारा दो गिरफ्तारी वारंट तामिल किये गये , 9 गुण्डो बदमाशो, 1 निगरानी बदमाश एवं दो जिला बदर आरोपियो को चेक किया तथा गश्त में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए धारा 34(1) आबकारी एक्ट के दो अलग-अलग प्रकरण बनाये । काम्बिंग गश्त एवं गुण्डा, निगरानी बदमाश चेकिंग, जिला बदर चेकिंग व अवैध शराब के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।टीम मे शामीलः- निरीक्षक राजेश यादव, उनि छगनसिंह चैहान, उनि रोहित पाटीदार, सउनि कैलाश पाटीदार, सउनि सतीश पवार, सउनि अजीज शेख, सउनि सतीश डावर, प्र.आर. 204 देवीसिंह, आर. 69 रेवाराम, आर. 475 महेश, आर. 589 सुनिल कनाशिया, आर. 543 लखन मंडलोई, आर. 639 विनोद पाटीदार, आर. 556 सतीश रंसोरे एवं समस्त थाना स्टाफ रहें ।