कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट ।
सीहोर। कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने जिले में संचालित पंजीकृत गौशालाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा समिति के सदस्यों से गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए चर्चा की। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने नियमानुसार ऑडिट कराने के साथ ही अनुदान राशि की उपयोगिता का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के ने जो गौशालाएं अपूर्ण हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के जिला पंचायत को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला संचालकों से कहा कि गौशाला की निर्धारित क्षमता के अनुसार गौवंश रखें ताकि अनुदान मिल सके।
समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि गौ सेवा भी पुण्य का कार्य है। गायों की बेहतर देखभाल करें और गौशाला में उन्हें अंत तक रखें, उन्हें जाने नहीं दें। बैठक में गौवंश के भरण पोषण के लिए वित्तीय वर्ष
2024-25 में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अन्तर्गत शासकीय गौशालाओं के लिए 02 करोड़ 16 लाख 63 हजार 320 रूपये तथा अशासकीय गौशालाओं को भूसा चारा के लिए आर्थिक राशि 02 करोड़ 21 लाख 54 हजार 640 रूपये का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही माह फरवरी 2024 से निरंतर संचालित पंजीकृत 09 गौशालाओं को अनुदान देने का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही निष्क्रिय गौशालाओं का पंजीयन निरस्त करने का भी अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने संबंधित पंचायतों के सचिवों तथा सरपंचों को गौशालाओं का बेहतर ढ़ंग से संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओ के पास उपलब्ध भूमि में गायों के लिए चारागाह विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ एकेएस भदोरिया ने जिले में संचालित गौशालओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में गौशाला संचालकों ने गौवंश के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में जिले में संचालित गौशालाओं के संचालक, सरपंच तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे।