इटारसी. इटारसी में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यभारत प्रान्त के 15 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग (व्यवसायी) में स्वयंसेवकों में सेवा की भावना जागृत करने व ऐसे महापुरुषों के जीवन से परिचित कराने जिनका जीवन समाज सेवा, समरसता
और राष्ट्र जागरण के लिए समर्पित रहा है, इस दृष्टि से प्रशिक्षण परिसर में एक सेवा प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यक्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचारक श्री प्रेम शंकर जी के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवकों में सेवा भाव जागृत करने हेतु इस प्रदर्शनी को सेवा कुटी का नाम दिया गया है।
सेवा कुटी में महात्मा ज्योतिबा फुले के अतिरिक्त अन्य महापुरुषों के प्रेरणादाई विचार, कथानक, स्लोगन व चित्र भी लगाए गए हैं। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री ओम प्रकाश जी सिसोदिया , वर्ग सर्वाधिकारी श्री घनश्याम जी रघुवंशी,वर्ग कार्यवाह श्री कदम जी मीणा के अतिरिक्त संघ के दयित्ववान कार्यकर्त्ता और प्रशिक्षण प्राप्त करने आए स्वयंसेवक शिक्षार्थी उपस्थित रहे।