कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
शाजापुर के जिला चिकित्सालय में पदस्थ सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय शिवहरे द्वारा भोपाल निवासी 17 वर्षीय दीपांश खरे के पेट में बड़ी आंत में हो रही गठान का सफल ऑपरेशन किया गया।ऑपरेशन के द्वारा आंतों को काटकर गठान को निकाला गया।पेट में दर्द होने पर कार्रवाई जांच, इस प्रकार के ऑपरेशन बड़े सेंटर या मेडिकल कॉलेज में ही संभव है। जिला अस्पताल में पर्याप्त संसाधन न होने के बावजूद भी डाक्टर शिवहरे ने अपनी टीम के साथ सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। बच्चे की बड़ी आंत में सीकम एवं असेंडिंग कोलन में बड़ी गठन थी। जिससे उससे बहुत दर्द हो रहा था।
इस ऑपरेशन को राइट हेमीकॉलेक्टॉमी कहते हैं। शाजापुर जिला अस्पताल में इस प्रकार का पहला ऑपरेशन है। भोपाल निवासी दीपांश पिता मोहन खरे लंबे समय से पेट के दर्द से परेशान था और शाजापुर अपने मौसाजी के यहां आया हुआ था।
पेट में दर्द होने पर कार्रवाई जांच
बच्चे का ऑपरेशन कर उसके पेट से गठान निकाली गई। गठान अंदर ही अंदर बहुत बढ़ गई थी। गठान को निकालकर उसकी जांच के लिए भेजा गया है। ऑपरेशन के बाद बच्चे को दर्द से राहत मिली है। जिला अस्पताल में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है
डाक्टर शिवहरे ने बताया दीपांश के पेट में दर्द हो रहा था,उसका दर्द असहनीय था जिसे देखकर जांच करवाई गई। जांच में उसकी आंत में गठान होना पाया गया। जिला अस्पताल में संसाधन न होने के बावजूद बच्चे के दर्द को देखते हुए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।