अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जिले के समस्त जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों तथा समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों मुख्यतः राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि वे 21 एवं 22 जनवरी 2024 को अपने मुख्यालय पर ही उपस्थित रहेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था संबंधी तथा अन्य सूचनाएं प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार को देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 21 एवं 22 जनवरी 2024 को अपने- अपने क्षेत्र के मंदिरों में रामकीर्तन, दीप प्रज्जवलन, राम रक्षा स्त्रोत, रामचरित मानस पाठ, भण्डारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंदिरों की साफ- सफाई, कथा वाचन, भजन संध्या आदि कार्यक्रमों के संबंध में स्थानीयजनों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करवाना सुनिश्चित करेंगें।
शाजापुर। समस्त शासकीय सेवक 21 एवं 22 जनवरी को अपने मुख्यालय पर ही उपस्थित रहें
You Might Also Like
vijay singh bodana