कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर. जिले के मुरादपुरा मंदिर में अब लोग छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं आ सकेंगे। इसके लिए मंदिर समिति की ओर से परिसर में एक बोर्ड लगाया गया है। जिसमें लोगों से इस बारे में जानकारी देकर सहयोगी अपील की गई है।
दरअसल, कई बार मंदिरों में महिलाओं को रील्स बनाते हुए देखा गया हैं। जिनकी शिकायत भी हुई है। वहीं, कई महिलाएं अमर्यादित वस्त्रों में भी मंदिर पहुंच रही थी। केवल महिलाएं ही नहीं कई पुरूष भी कटी-फटी जींस और अर्नगल कपड़े पहनकर मंदिर में देखे गए थे। जिससे मंदिर में आने वाले कई लोगों ने मंदिर समिति को इस बारे मे बताया था। इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी सामने आई थी।
इसके बाद मंदिर समिति ने मंदिर में इसके लिए बोर्ड लगाया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि छोटे कपड़े, अमर्यादित वस्त्र, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर मंदिर में न आएं। ऐसे में बाहर से ही दर्शन कर सहयोग प्रदान करे।