शाजापुर। नवनिर्मित भवन शासकीय विधी महाविद्यालय शाजापुर का नामकरण राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध महापुरुष ज्योतिबा राव फुले साहब के नाम पर रखने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
शाजापुर मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
शाजापुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने नव निर्मित शासकीय विधी महाविद्यालय शाजापुर का नाम महात्मा ज्योतिबा राव फुले के नाम से रखने के सम्बन्ध में शाजापुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है। जिसमें बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 19 – 196/ 2003/1/4 भोपाल दिनांक 28/06/2004 एवं 19 – 24/2019 /1/4 दिनांक 21/02/2019 से निर्देश अनुसार माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल की घोषणा क्रमांक सी 1984 दिनांक 21/02/19 के अनुसार शासकीय भवनों सार्वजनिक स्थलों एवं परियोजना आदि का राष्ट्रीय स्तर के ऐसे प्रसिद्ध महापुरुष के नाम पर करने हेतु गठित जिला स्तरीय अनुमोदन अनुसार उच्च शिक्षा मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्रमांक 183/ 2022/ 38 – 2 भोपाल दिनांक 03/01/2023 को शाजापुर जिले के अंतर्गत नवनिर्मित विधि महाविद्यालय शाजापुर का नाम महात्मा ज्योतिबा राव फुले साहब के नाम पर किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। किंतु श्रीमान जी आपके कार्यालय द्वारा अधिसूचना क्रमांक 1/2023/2074 शाजापुर दिनांक 28/02/2023 की अधिसूचना अनुसार जिला स्तरीय समिति शाजापुर द्वारा दिनांक 23/01/2023 की बैठक में निर्णय लिया गया था कि शासकीय विधी महाविद्यालय शाजापुर का नामकरण स्वर्गीय श्री मदन लाल पांडे विधि महाविद्यालय शाहजहांपुर किए जाने का निर्णय लिया गया है।
- शासकीय विधी महाविद्यालय शाहजहांपुर का नामकरण बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार पूर्व से ही शासकीय बी एस एन विधि महाविद्यालय शाजापुर है उसी महाविद्यालय शाजापुर का नामकरण बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुमति के एवं वहां के नाम नाम परिवर्तित करने के आदेश के बिना ही स्थानीय नवीन स्थानीय नागरिक के नाम से नामकरण करना विधि की दृष्टि से उचित नहीं है यह निर्णय समाज के प्रति सही नहीं होगा।
- यहकि शासकीय विधी महाविद्यालय शाजापुर का नामकरण राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध महापुरुष ज्योतिबा राव फुले साहब के नाम स्थानीय रखने का अधिकार स्थानीय गठित जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन से किया जा सकता है। इस संबंध में श्रीमान अपर सचिव महोदय उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन बल्लभ भवन भोपाल द्वारा आपको नामकरण हेतु आगामी कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था। श्रीमान जी ने आपके द्वारा सर्वसम्मति से शासकीय विधी महाविद्यालय शाजापुर का नाम स्वर्गीय श्री मदन लाल पांडे विधि महाविद्यालय शाजापुर के नाम की सूची जारी करके वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अवहेलना कर अनदेखा करते हुए अपने स्तर से एक पक्षी आदेश जारी किया है जो की विधि सम्मत नहीं है।
- स्थानीय नागरिक के नाम से नामकरण नहीं करते हुए राष्ट्रीय स्तर के महापुरुष के नाम से नामकरण करने पर छात्र-छात्राओं में एक आदर्श स्थापित होगा और उनके आदर्शों पर चलकर शाजापुर जिले का नाम शिक्षा जगत में रोशन कर सकेंगे। हम संगठन के लोग श्रीमान के द्वारा जारी की गई अधिसूचना पर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। तथा श्रीमान पुनर्विचार करने हेतु यह ज्ञापन सेवा में देना आवश्यक हुआ है। यदि हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन पर विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी श्रीमान आपकी रहेगी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार पालन नहीं करने पर हम सब सक्षम न्यायालय में कार्यवाही करने को तत्पर रहेंगे। आपसे निवेदन है कि नवनिर्मित विधि महाविद्यालय शाजापुर का नामकरण राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध महापुरुष ज्योतिबा राव फुले के नाम पर रखने की कृपा करें। भीम आर्मी द्वारा एक प्रतिलिपि प्रधान सचिव उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में भेजी गई
दूसरी आयुक्त महोदय उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल को भेजी गई
तीसरी प्रतिलिपि आयुक्त महोदय उज्जैन संभाग उज्जैन मध्य प्रदेश को भेजी गई।
जिसमें भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला शाजापुर के प्रभुलाल मंडोर आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी, अर्जुन कसुमारिया भीम आर्मी जिला महासचिव शाजापुर, उमाशंकर आजाद तहसील अध्यक्ष मोहन बड़ोदिया, संतोष चौहान तहसील उपाध्यक्ष मोहन बड़ोदिया, धर्मेंद्र चौहान भीम आर्मी तहसील प्रभारी मोहन बड़ोदिया, धनराज राजोरिया तहसील महासचिव मोहन बड़ोदिया, कांतिलाल डोंगलिया जिला अध्यक्ष भीम आर्मी जिला शाजापुर सहित भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।