करेड़ी के जादमी पुल स्थल के अलावा ओर कहीं मूर्तियों का विसर्जन नहीं करें
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
आगामी 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी (श्री गणेश उत्सव प्रारंभ), 25 सितम्बर को डोल ग्यारस एवं 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी (श्री गणेश विसर्जन) व मिलाद-उन-नबी आदि अन्य त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, डिप्टी कलेक्टर व नगरपालिका सीएमओ श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, एसडीओपी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न धर्मों के धर्मावलम्बी एवं प्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आने वाले त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से, भाईचारे के साथ, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहारो में निकलने वाले चल समारोह/जुलूसो के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका दायित्व आयोजक का होगा। चल समारोह/जुलूसो के लिए आयोजक मार्ग तय करें। साथ ही चल समारोह/जुलूसो के आयोजक की जिम्मेदारी होगी के वे सुरक्षा के लिए वालेंटियर्स लगाएं। शहर में हर हाल में शांति व्यवस्था रखनी होगी। इस मौके पर उन्होनें संबंधित विभागों के अधिकारियों को आने वाले त्यौहारो के दौरान पुलिस व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री कन्याल ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन यहां-वहां नहीं करें, विसर्जन के लिए करेड़ी के जादमी पुल स्थल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की सभी मूर्तियों को आजाद चौक में लेकर आएं और यहां से मूर्तियों को एकत्रित कर विसर्जन के लिए वाहन द्वारा ले जाया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने गणेश उत्सव समितियों से अनुरोध किया कि गणेश विसर्जन के लिए निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति का विसर्जन करें, जिससे किसी भी दुर्घटना से उन्हें बाचाया जा सके। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थलों पर पुलिस, होमगार्ड एवं नगरपालिका के कर्मचारियों की व्यवस्थाएं माकूल रखी जायेगी। साथ ही उक्त स्थानो पर मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अखाड़ा लेकर आने वाले लोगों की संपूर्ण जवाबदारी होगी कि वे अखाड़ा समाप्ति तक कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दें। उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर उनको निर्देशित किया गया है कि वे उत्सव समितियों के साथ बैठक ले एवं रात्रि के दौरान पुलिस के द्वारा गश्त करें। साथ ही उत्सव समिति पदाधिकारियों से कहा कि गणेश पांडालों में चार-चार लोगों को रात के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। साथ ही उन्होंने 28 सितम्बर को निकाले जाने वाले जुलूस के संबंध में संबंधितों से कहा कि जुलूस में बड़े वाहन, बड़े झण्डे, हथियार आदि का उपयोग न करें। साथ ही उन्होंने आयोजकों से अपने-अपने वालेंटियर्स नियुक्त करने के लिए भी कहा।
नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री जोशी ने कहा कि हम सभी धर्मों के प्रतिनिधि आने वाले त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से, भाईचारे के साथ, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ मनाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन करेड़ी के जादमी पुल स्थल पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी (श्री गणेश विसर्जन) पर शाजापुर शहर की मूर्तियों को आजाद चौक पर एकत्रित किया जायेगा तथा यहां से वाहन के माध्यम से मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जायेगा। उन्होंने शहर के लोगों से करेड़ी के जादमी पुल के अलावा ओर कहीं मूर्ति का विसर्जन नहीं करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर श्री मनीष सोनी ने आगामी त्यौहारों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान श्री आशीष नागर, श्री गोपाल राजपूत, श्री तुलाराम गुर्जर ने भी त्यौहारों के संबंध में जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान काजी श्री एहसानउल्ला व श्री मिर्जा सलीम बेग ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही हिन्दु एवं मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि आने वाले त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जायेंगे। इस अवसर पर हिन्दु एवं मुस्लिम धर्म के पदाधिकारी व प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
CM Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh