शाजापुर। कबीर मिशन समाचार। अत्याचार अन्याय भ्रष्टाचार निवारण कमेटी के तत्वाधान में जिला पंचायत सीईओ के समक्ष धरना दिया गया धरना प्रदर्शन कर रहें लोगों की मांगों को जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने सुना जिनमें प्रमुख समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना की थी जिसमे सचिव सुनील भारती द्वारा मनमाने तरीके से 294 प्रधानमंत्री आवास काट दिए गए।
इसको लेकर जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल सभी लोगों की सूची बना कर जांच करने का आदेश दिया वही विकलांग लोगों को पेंशन ट्राईसाईकिल आदि योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए सूचीबद्ध किया गया सुनील भारती के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच अभी तक नहीं हो पाई है इसको लेकर संतोष टैगोर ने 15 दिन के अंदर जांच पूर्ण करने का आश्वासन दिया है सभी ग्राम वासियों ने सुनील भारती एवं जनपद कालापीपल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे से पूरा जिला पंचायत परिसर गूंजा दिया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजा शब्बीर हुसैन, जावेद खान लाला, जनपद सदस्य जियाउल भाई, उप सरपंच रियासत खान, सद्दाम बाबा, रोड सिंह कराड़ा, देवकरण झाँझा, संजू पितले, देव सिंह सिसोदिया, सुनील जाट, राजा मस्ताना और ग्राम बकायन के ग्रामवासी उपस्थित थे