कबीर मिशन न्यूज शाजापुर मांगीलाल भिलाला शाजापुर
शाजापुर जिला अस्पताल में 25 अगस्त से नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जो 8 सितंबर तक चलेगा।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों में नेत्रदान के महत्व पर जन जागरूकता पैदा करना है और लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए प्रेरित करना है। आंखों के दान से वे किसी की रोशनी बन सकें।
जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज पंचोली ने बताया पूरे जिले में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक 30 से ज्यादा लोगों ने नेत्रदान के लिए फॉर्म भरे हैं।
इस अभियान से लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में शिक्षित करने के साथ नेत्रदान के तथ्य मोतियाबिंद, दूरदृष्टि या दूरदृष्टि दोष, ऑपरेशन की गई आंखों या सामान्य बीमारियों से पीड़ित कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी उम्र, लिंग, धर्म या रक्त समूह कुछ भी हो, अपनी आंखें दान कर सकता है।
मृत्यु के 6 घंटे के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए। नेत्रदान की सुविधा घर पर भी निशुल्क दी जाती है। शाजापुर जिले में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह अभियान चलाया जाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।