कबीरमिशन समाचार। शाजापुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न निर्वाचन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में आज एबी रोड स्थित महात्मा गांधी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में 500 छात्र- छात्राओं ने खड़े होकर ‘वोटर बने’ लिखकर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। वही स्वीप समन्वयक श्री हेमंत दुबे द्वारा विद्यार्थियों तथा शिक्षको को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।
जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र शिप्रे ने विद्यार्थियो से संवाद कर मतदाता सूची में उनका नाम जुड़वाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे सभी विद्यार्थियो ने बीएलओ के माध्यम से अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की प्रक्रिया पूर्ण करने संबंधी सहमति दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि 11 सितम्बर 2023 (सोमवार) तक बढ़ा दी गई है। इसके पूर्व शाला स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा “मतदान मेरा कर्तव्य, मेरा अधिकार” हैं विषय पर पोस्टर भी बनाए। उक्त आयोजन को प्रभावी बनाने में एमजी कॉन्वेंट स्कूल के फादर श्री जार्ज तोपे, प्राचार्य श्री साइमन चांडी का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर स्वीप टीम सदस्य श्री धीरज बिरथरे, श्री दीपक शर्मा, श्री देवेंद्र पाठक, श्री लोकेश राठौर, श्री जगदीश भावसार, श्री शिवनारायण कराड़ा आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।