कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर- नगर पालिका परिषद में मंगलवार को कचरा वाहन चलाने वाले वाहन चालकों और हेल्परों ने मिलकर जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें दो माह से वेतन नहीं मिलने का हवाला दिया गया। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के हर गली मोहल्ले से कचरा संग्रहण करने के लिए यूनीक वेस्ट मैनेजमेंट टीम को ठेका दिया गया है।
जिसके ठेकेदार द्वारा कचरा संग्रहण करने वाले वाहन चालकों और हेल्परों को वेतन दिया जाता है। लेकिन विगत दो माह से वेतन नहीं मिलने से वाहन चालकों एवं हेल्परों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर मंगलवार को सभी ने एकमत होकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एवं वेतन जल्द दिलाने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से वाहन चालकों और हेल्परों ने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा उन्हें शिकायत करने पर काम से हटाने की धमकी भी दी जाती है। इस मामले में प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन कचरा संग्रहण वाहन चालको एवं हेल्परों को दिया गया है।