कबीर संवाददाता शाजापुर
गुरुवार को शासकीय विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरड़ के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आईटी व एग्रीकल्चर के 9वीं से 12वीं तक के 205 छात्र-छात्राओं को सहकारी साख संस्था हीरपुर टेका औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। जिसमें समिति प्रबंधक संतोष कुमार शर्मा व ऑपरेटर नवीन कारपेंटर द्वारा संस्था के कार्य के बारे में विद्यार्थियों को समझाया। साथ ही किसान कैसे उर्वरक प्राप्त करता है, कौन सी फसल में कौन से उर्वरक कब व कितनी मात्रा में दिए जाते हैं। इसके अलावा नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के बारे में बताया।
सोसाइटी में माइक्रो एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें किसान 10000 तक लेन-देन कर सकता है। कम्प्यूटर द्वारा किस तरह बिल बनाया जाता है, कैसे बिलिंग की जाती है, कैसे रिकॉर्ड रखे जाते हैं व जिले स्तर पर डाटा को किस तरह संग्रहित किया जाता है आदि जानकारी बच्चों को दी।
औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को एक तरह से जागरूक करना है। इसमें बच्चों ने आधार कार्ड के माध्यम से डाटा को किसी भी जगह पर उपयोग करना, एक्सेल शीट पर डाटा तैयार करना व उस डाटा को ईमेल द्वारा जिला स्तर पर भेजना सीखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मायाराम पाटीदार, संजय भिलाला, संजय सोंती, निर्मला पाटीदार व विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह सोनगरा व शैलेंद्र शर्मा उपस्थित थे।