राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2024 बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर के निर्देशन में सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेंद्र देवड़ा के मुख्य अतिथ्य में तथा श्री सतीश कुमार शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर नव ज्योति विशेष स्कूल ए.बी. रोड़ शाजापुर में अध्ययनरत् दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जिनके संदर्भ में कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जागरूता शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र देवडा द्वारा मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाली विधिक सेवाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर द्वारा नालसा मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाओं योजना के अंतर्गत विशेष रूप से निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की जाती है। साथ ही नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के अंतर्गत यह प्रयास किया जाता है कि विधिक कार्यवाहीयों में बच्चों को विधिक सेवा उपलब्ध कराई जायें तथा ऐसा वातावरण उपलब्ध कराया जाये जिसमें बच्चें सहज महसूस कर सकें। समय-समय पर मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के उत्थान के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि मानसिक रूप से बीमार दिव्यांगजनों को शासन की योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सतीश कुमार शुक्ला ने बाल संरक्षण के अधिकारों की जानकारी दी। मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही शिविर के पश्चात विद्यालयीन 50 से अधिक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सतीश कुमार शुक्ला ने सहपत्निक श्रीमती नेहा दुबे, अति. जिला अभियोजन अधिकारी शाजापुर के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को अपने हाथों से पोष्टिक भोजन करवाया गया तथा दैनिक जीवन में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के हाथों से भोजन कर के दिव्यांग बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी व नवज्योति विशेष स्कूल की मदर सि. अलिना, सि. एनेस्टी का समस्त स्टाफ उपस्थित था।