शाजापुर के कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को घर से गायब हुई नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि
12 अगस्त 2024 को फरियादी ओमप्रकाश ने कोतवाली थाने पर शिकायत की थी कि मेरी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज
कर विवेचना शुरू की और एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में टीम का गठन किया। टीम ने घर से लापता हुई नाबालिग बच्ची को शाजापुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया।
कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, एसआई निर्मल तिग्गा, आरक्षक गोवर्धन लाल सोलंकी और साइबर टीम शामिल रही।