विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में ग्रामों एवं नगरीय निकायों में शिविरो का दौर लगातार जारी है। इस तारतम्य में आज नगर परिषद पानखेड़ी (कालापीपल) में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर परिषद पानखेड़ी (कालापीपल) के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री भगवत मेवाडा, यात्रा के प्रभारी श्री दिनेश शर्मा, श्री सुरेश परमार, श्री कृपाल मेवाडा, तथा समस्त पार्षदगण एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राही को गैस सिलेंडर प्रदान किये गये। इस दौरान पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राही को गृह प्रवेश भी कराया गया। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लगभग 30 हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री भगवत राजपूत एवं आभार सीएमओ श्री प्रवीण सेन ने माना।