समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान चार अधिकारियों को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि बैठक में सभी अधिकारी तैयारी करके आए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं शुजालपुर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अखिल राठौर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले एवं श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने विभिन्न कार्यों एवं सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा के दौरान चार अधिकारियों जिनमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी शुजालपुर, तहसीलदार पोलायकलां, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी तथा जनपद पंचायत शाजापुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में सभी अधिकारी संतुष्टि की दर बढ़ाए, नगरपालिका शाजापुर शहर में कचरे का उठाव नियमित रूप से कराएं, दुकानदारों एवं ठेला गाड़ी वालों को स्वयं के डस्टबीन रखने के निर्देश दें, नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करें, कचरा संग्रहण के लिए शाम को भी नियमित रूप से गाड़ी घुमवाएं। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक्टिव रहकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को निराकृत करें। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों में से रेण्डमली चयन कर 06 शिकायतों के समाधान की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। कलेक्टर ने कहा कि अगली बैठक में सीमांकन, बटवारा, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल, नगरीय आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र वितरण, प्राकृतिक प्रकोप, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण, गौ-शालाओं की भूमि से अतिक्रमण हटाने की समीक्षा प्राथमिकता से की जायेगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए अभी से कार्य योजना बनाएं, नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही करें तथा असफल नलकूपों को बंद कराएं। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्राम पंचायत, नगरपालिका एवं सीईओ जनपद पंचायत सभी मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में निजी क्षेत्र के असफल नलकूपों को बंद कराने की कार्यवाही करें। अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में बोरिंग मशीन संचालकों की बैठक कर उन्हें प्रत्येक नलकूप में केसिंग लगाने एवं नलकूप खनन की सूचना देने के लिए कहें। जिन मंदिरों या सार्वजनिक स्थलों के आसपास के कुएं-बावड़ी हो वहां सावधानी बरतने के लिए कार्यवाही करें। कार्यपालन यंत्री आरईएस आंगनवाड़ी मरम्मत के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाएं और उनके फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी सड़कों का विशेष ध्यान रखें एवं उनकी मरम्मत कराएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी निपानिया डेम पर निर्माणाधीन पुलिया का काम शीघ्र पूरा करवाएं। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी से कहा कि निर्माण में विलंब होने पर एवं संरचना के कारण दुर्घटना होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर कराएं। परिवहन विभाग के अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे स्कूल संचालकों को नोटिस दें तथा सुनिश्चित करें कि बिना फिटनेस के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चलें। बिना फिटनेस के वाहनों को जप्त करें, स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दें कि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं, वाहन में महिला कर्मचारी अनिवार्य रूप से रखें और ड्रायवर्स का चरित्र सत्यापन कराएं।
आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी सीएचओ के पास बायोमैट्रिक डिवाईस अनिवार्य रूप से उपलबध रहे, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान छूटे हुए लोगों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधिनस्थ जिले में कार्यरत सभी शासकीय सेवकों के नाम अपने मुख्यालय पर मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाएं। राजस्व अधिकारी अविवादित नामांतरण-बटवारे के प्रकरण तीन माह से अधिक लंबित नहीं रखें, संपदा पोर्टल से प्राप्त खरीदी-बिक्री के प्रकरणों का एक माह में निराकरण करें। जिन पटवारियों की रिपोर्ट नहीं आ रही है उनके वेतन काटें। बटवारा-नामांतरण के प्रकरण समयावधि में निराकृत हो। बटवारा प्रकरण तब ही निराकृत माना जायेगा, जब नक्शे में उसका अमल दर्शाया जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी तीन माह पहले हुई रजिस्ट्रियों की रेण्डम जाँच कराएं तथा पता लगाएं कि अमल हुआ है या नहीं, राजस्व वसूली पर ध्यान दें। स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर जोर दें तथा पटवारियों को कार्य के लिए लक्ष्य आवंटित करें। सीईओ जिला पंचायत को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनपद पंचायत शाजापुर के कार्यों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में सभी लंबित कार्य पूरा करने का नोटिस दें। गौ-शालाओं की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाएं, साथ ही गौशालाओं में गोबर से विभिन्न उत्पादों के निर्माण के लिए संचालकों को प्रशिक्षण भी देने की व्यवस्था कराएं।
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने एवं जिले में 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गरिमापूर्वक मनाने के संबंध में कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया।