कबीर मिशन न्यूज समाचार पत्र शाजापुर
मानसूनी और मावठे की बारिश से शाजापुर के चीलर बांध में 23 फीट पानी जमा हो चुका है, जिसके चलते न सिर्फ नगरवासियों को, बल्कि किसानों को भी नवंबर यानी दीपावली पर्व के बाद पानी दिया जाएगा। इसके लिए बुधवार से नहरों की सफाई का काम शुरू हो चुका है।
पिछले वर्ष चीलर बांध खाली रह गया था। इसके चलते किसानों को कम पानी मिला था। इस वर्ष भी जब मानसून ने देरी से जिले में दस्तक दी तो सभी को चिंता सताने लगी थी, लेकिन उसके बाद लगातार अच्छी बारिश हुई। इससे जलसंकट खत्म हो गया, वहीं मानसून विदाई के बाद हुई मावठे की बारिश से बांध पूरा भर गया, जिससे किसानों ने भी राहत की सांस ली।
सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित पाटीदार ने बताया कि बांध पूरा भर चुका हैं और किसानों को कम से कम दो बार पानी दिया जाएगा। नवंबर के बाद भी पानी दिया जाएगा या नहीं, इसके लिए बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
नहरों की कराई सफाई