जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
तहसील- कप्तानगंज, कुशीनगर के रामकोला में 25-03-2023 रामकोला में पिछले कई दिनों से जनपद में भोजपुरी फिल्म जलवा तोहरे प्यार के , सूटिंग चल रहा हैं। इस फिल्म कि सूटिंग आज रामकोला में आ कर पूरी हो गई। इस फिल्म के डायरेक्टर रामदवन गोंड, निवासी खोटही बनकट के है।
उनसे बात चीत के दौरान बताया कि कि लाखों रूपये कि खर्च से बनने वाली यह फिल्म एक परिवारिक व लभ स्टोरी फिल्म हैं। यह फिल्म वर्तमान परिस्थिति से कायल हो कर बनाया गया हैं।
इस फिल्म में जाति पाती, भेद भाव व किसी भी धर्म को आहत न पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा गया हैं। इस फिल्म में जनपद कुशीनगर के कलाकारो के साथ साथ गोरखपुर, महाराजगंज, सहित कई अन्य जनपद के कलाकार भी काम किए हैं। ज्यादा तर कलाकार कुशीनगर जनपद के हैं। यह फिल संस्कार फिल्म इंटरटेंमेंट के अन्तर्गत सूट कि गई हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर रामदवन गोंड ने बताया कि उन्होंने इसके पहले भी एक भोजपुरी फिल्म प्यार हो गइल को बनाया हैं। जो बहुत जल्द ही दर्शकों को पर्दे पर दिखेगी। डायरेक्टर रामदवन गोंड ने बताया कि आज हमारी दुसरी फिल्म जलवा दोहरे प्यार के सूटिंग भी कंपलिट हो गई। जो जल्द ही पर्दे पर दिखेगा और उम्मीद हैं कि लोग हमारे दोनो फिल्मों को ढेर सारा प्यार देंगे।