कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
नरसिंहगढ़ _प्रकृति ही जीवन है को साकार करते हुए पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण के क्षेत्र में आकाश संगठन के प्रांतीय आयोजन भोपाल में नरसिंहगढ़ की पांच पहाड़ी, छोटी हनुमानगढ़ी काकशिला, भैंसाटोला, किला पहाड़ी व सूरजपोल की गंजी पहाड़ियों को लगातार 1998 से निंबोली सीताफल के बीज डालकर लगभग पांचो पहाड़ी पर 1 लाख नीम व सीताफल के पौधे लहलहाने पर मध्य प्रदेश आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन भोपाल द्वारा प्रकृति प्रेमी राधेश्याम भिलाला व्यायाम निर्देशक शासकीय कन्या उमावि नरसिंहगढ़ का सांस्कृतिक भवन भोपाल में
श्री बी. एस. जामोद (IAS) मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन सचिव भोपाल, श्री जगन सिंह सोलंकी(IRS) डिप्टी कमिश्नर इन्कम टैक्स, श्री सौभाग सिंह मुजाल्दे महाप्रबंधक ऊर्जा विभाग भोपाल, श्री रेवा सिंह सिसोदिया कुलसचिव कृषि महाविद्यालय जबलपुर, श्री जी. एल. जाधव मुख्य अभियंता आर. ई. एस. भोपाल, श्री अमर सिंह मोरे उद्योग विभाग व महासचिव आकाश द्वारा ट्रॉफी व माला पहनाकर मंच पर सम्मान कर प्रसन्नता व्यक्त की।
राजगढ़ प्रतिवेदन में दशरथ भिलाला जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आदिवासी आधिकारी कर्मचारी संगठन (आकाश) द्वारा बताया गया कि राधेश्याम भिलाला द्वारा नीम सीताफल के साथ-साथ 2019 से लगातार रेस्टहाउस भैसाटोल पहाड़ी पर 9 अगस्त आदिवासी दिवस का आयोजन कर पलाश के हर वर्ष लगभग 2000 बीज रोपने का कार्य किया जा रहा है। पहाड़ी पर 3 वर्षों से रोपे गए पलाश के बीज दो फिट से 4 फीट के दिखाई देने लगे हैं लगभग 10 वर्षों में रेस्टहाउस भैसाटोल पहाड़ी मार्च माह में पलाश के फूलों से केसरिया चमकने लगेगी सम्मान समारोह में राहुल भिलाला, हेमंत रावत, दशरथ भिलाला, मांगीलाल भिलाला, मोहन निशाना, घनश्याम रोसिया, आत्माराम भिलाला राजगढ़, रायसिंह भील, बालकृष्ण भील, रामबहादुर भील आदि उपस्थित थे।
अंत में मंच संचालन करते हुए पोर लाल खरते राज्य कर अधिकारी सेल टेक्स इंदौर ने कहा कि इस प्रकार नीम का बीजारोपण आकाश के माध्यम से भिलाला के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में कराया जाएगा जिससे कि हमारा मध्य प्रदेश हरा भरा रहे।