कबीर मिशन समाचार सिहोर आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सिहोर । आष्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में ग्राम भंवरा के ग्रामीणों ने बकरी चोर बकरी चोरी करने वाले दो आरोपियों पकड़ा और दोनो को पकड़कर आष्टा थाना पुलिस को सौंपा है। वही ग्राम भंवरा के सरपंच हरिओम परमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बुधवार की रात को ग्राम भंवरा निवासी ग्रामीण मांगीलाल के घर से दो बकरिया की चोरी हो गई थी।
जिनको बुधवार देर रात तक सभी ग्रामीण बकरियों की तलाश करते रहे मगर बकरियों का पता नही चला ।
पूछताछ करने के बाद लोगों को कुछ सबूत मिले। जिनके आधार पर वह गुरुवार सुबह इछावर पहुंचे। उन्हें वाहिंके पेट्रोल पंप के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखे जिनको गांव वाले पहचान गए , वही पर दोनों के पास बकरियां मिलीं । आरोपी चोरी की गई वह बकरियों को बेचने बेचने ले जा रहे थे। वही से ग्रामीण उन्हें बकरियों के साथ और वाहन समेत पकड़कर भंवरा लेकर आ गए। जिन्हें भंवरा पंचायत भवन के सामने रस्सियों से बांधकर डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनो चोरों को आष्टा उन्हें थाने ले गई।
मोटरसाइकिल पर ले गए थे बकरियां
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम अभी दोनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी युवकों की पहचान भंवरा निवासी शिवम और छापर निवासी सुजान के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह बकरियों को बाइक से चुराकर ले गए थे और उन्हें बेचने की फिराक में थे । आष्टा पुलिस उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।