कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर, संजय सोलंकी
सिहोर। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत तीर्थ यात्री 14 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तीर्थ के लिए एसडीएम को चयनित तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक को रेल्वे स्टेशन पर रेल में बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये की वो अपने-अपने निकाय के चयनित तीर्थ यात्रियों एवं अनुरक्षक जिनमें नगरपालिका/नगरपरिषद के तीर्थ यात्री भी शामिल हैं, को बस द्वारा रेल्वे स्टेशन तक भेजने एवं रेल में बैठाने की व्यवस्था करने के लिए अपने निकाय से एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर भेजना सुनिश्चित करें। और उन्होंने कहा कि यात्रियों को ओरिजनल आधार कार्ड, उपयोग की आवश्यक सामग्री साथ लाने के लिए भी कहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला परिवहन अधिकारी, को निर्देश दिये है कि वो एसडीएम से समान्वय कर चयनित तीर्थ यात्रियों को रेल्वे स्टेशन तक भेजने के लिए बस व्यवस्था सुनिश्चित कि जाये।चयनित तीर्थ यात्रियों एवं 4 अनुरक्षकों को अपने-अपने निकाय से (बोर्डिंग स्टेशन) तक बस के द्वारा भेजा जाना है। यात्रियों को बस की व्यवस्था कर बोर्डिंग स्टेशन तक भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, को निर्देश दिये की यात्रा का बोर्डिंग स्टेशन सीहोर है। आप तीर्थ यात्रियों को स्टेशन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने इन व्यवस्थाओं के संबंध में जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। वो रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होकर तीर्थ दर्शन यात्रा में यात्रियों के साथ ट्रेन में यात्रा करेंगे, एवं IRCTC द्वारा की गयी समस्त व्यवस्थाएं (भोजन नाश्ता. पेयजल शोचालय की स्थिति तीर्थ स्थल पर रूकने की व्यवस्था करेंगें।