देशभर की बहनों से आरती राजपूत ने की अपील बच्चों के कपड़े व मिठाई नहीं हेलमेट करें भाई को रक्षाबंधन पर भेंट
अनिल परमाल/कबीर मिशन समाचार सीहोर
आष्टा । रक्षाबंधन का पूर्व भाई बहन का सबसे पवित्र पर्व माना जाता है लेकिन बहन के अलावा जहां बहन को भाई की कलाइयों में राखी बांधने का हक होता है वही पिता श्री की भी चिंता रहती हैं इसलिए आष्टा क्षेत्र के एक राजपूत परिवार की बेटी ने रक्षाबंधन के पावन शुभ अवसर पर अपने पिता श्री चरण स्पर्श अगर उनसे आशीर्वाद लिया उनके भाई के साथ ही पिताजी को राखी बांध कर उन्हें हेलमेट भैट कर उनसे ईनाम स्वरूप कुछ वचन मांगे बेटी ने रक्षाबंधन पर कहा कि आप बाइक पर जब भी चलोगे यहां भी जाओगे यह बहन का दिया हुआ हेलमेट साथ में रखना यमराज भी आपको टच नहीं करेगा की बात कही यहां बेटी ने पिताजी भाई से इस बात का वचन लिया
पिता श्री ने भी बेटी को वचन देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पावन शुभ अवसर पर आपने मुझे मेरी जान की सुरक्षा के लिए जो कवच के रूप में हेलमेट दिया है उसके लिए मैं सदैव सदैव बेटी आपका आभारी रहूंगा की बात कही उक्त मामला आष्टा क्षेत्र में के विकास खंड शिक्षा अधिकारी आष्टा के श्री अजब सिंह जी राजपूत की बेटी आरती राजपूत ने रक्षाबंधन पर हेलमेट देकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया आरती राजपूत वर्तमान में भोपाल से बीडीएस कर रही है उन्हें अपने घर परिवार की हमेशा चिंताएं रहती है इसीलिए आज हेलमेट भेंट किया है आरती राजपूत ने देशभर की समस्त बहनों से अपील की है कि आप छोटे-छोटे बच्चों के कपड़े मिठाई की बजाय बच्चों के पिताजी के लिए हेलमेट ले जाए जिससे आपका भाई सुरक्षित रहेगा अगर आपका भाई सुरक्षित है तो घर अपने आप सुरक्षित रहेगा की अपील की है।