कबीर मिशन समाचार पत्र जिला सिंगरौली
26 अगस्त 2023
कबीर मिशन समाचार( बैढ़न): पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
6घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/05/23 को फरिया दी अपने पति के साथ महिला थाने में आकर रिपोर्ट की कि सामुदायिक केंद्र बैढ़न में वित्तीय प्रशिक्षण शिविर में आई थी दिनांक 24 /8 / 2023 की रात्रि 8:30 बजे सत्येंद्र पांडे मिला जो उसे बस से घर नहीं जाने दिया वह अपने साथी राजेश तिवारी द्वारा फरियादी को एंबुलेंस वाहन में घर छोड़ने के दौरान 108 एम्बुलेंस वाहन क्रमांक CG 04NW2329 में प्रसूता को प्रसूति उपरांत जिला अस्पताल बैढ़न से सराई घर छोड़ने के लिए झूठ इवेंट आईडी लेकर पीड़िता को घर पहुंचने के दौरान 108 एंबुलेंस के अंदर बारी बारी कर जबरदस्ती गलत काम (दुष्कर्म) किए हैं जिस पर अपराध सदर पंजीबद्ध किया गया है।
जिसमें आरोपी सत्येंद्र पांडे पिता बृहस्पति पांडे उम्र 42 वर्ष एवं राजेश तिवारी पिता स्वर्गीय हरिकिशन तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी पहाड़ी टोला बलियारी थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को खुटार से गिरफ्तार किया तथा पूछताछ की गई घटना में प्रयुक्त वाहन चलित घटनास्थल 108 एम्बुलेंस CG04NW2329 भी जप्त किया गया। आरोपियों के मेडिकल परीक्षण उपरांत न्यायिक रिमांड प्राप्त करने न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड जिला जेल पचोर में दाखिल किया गया । उपयुक्त कार्यवाही में – उपनिरी. रूपा अग्निहोत्री, संदीप नामदेव, स.उ. नि. आई पी वर्मा, रवि सिंह बघेल. नातिलाल बागरी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।