जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/ कुशीनगर पडरौना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना कुशीनगर में उत्तर प्रदेश सरकार की डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत आज दिनांक 5 मार्च 2024 को मोबाईल वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य एवं महाविद्यालय के प्रबंधक कुंवर आरपीएन सिंह रहे जबकि विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल जी रहे ।इस अवसर पर बीए बीएससी बीकॉम के छात्राओं को 822 मोबाइल वितरण का कार्य माननीय राज्यसभा सांसद जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्या प्रो ममता मणि त्रिपाठी जी ने किया । इस अवसर पर माननीय सांसद जी ने छात्र छात्राओं को मोबाईल वितरीत करते हुए उन्हे इसका पठन पाठन में सदुपयोग करने की सलाह दी।
आज आधुनिक युग में मोबाईल की महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रों को पठन पाठन में सदुपयोग हेतु इसे उपलब्ध कराया है। सदर विधायक ने इस अवसर पर आज के तकनीकी युग मे मोबाईल की अवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय परिवार द्धारा महाविद्यालय के प्रबन्धक कुवंर आर पी एन सिंह साहब के राज्य सभा के सदस्य नियुक्त किए जाने पर प्रचार्या प्रो ममता मणि त्रिपाठी जी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक कर्मचारी डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नरेन्द्र त्रिपाठी डॉ विजेंद्र सिंह, श्री संजय कुमार सिंह डॉ आशुतोष कुमार सिंह, श्री मनोज साहा,श्री समशेर मल , श्री विजय शंकर लाल श्रीवास्तव, श्री मनीष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।