दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार AE नगर पालिका देवेंद्र कौल, सिविल सर्जन डॉ.के.सी. राठौर एवं अस्पताल प्रबंधक डॉ.राजेश पटेल को एसएनसीयू जिला चिकित्सालय दतिया में फायर फाइटिंग की जांच हेतु निर्देशित किया गया है।उपरोक्त के पालन में उक्त तीनों अधिकारियों द्वारा SNCU परिसर का निरीक्षण किया गया।
जिसमें फायर अलार्म, स्मोक डिटेकटर एवं फायर सिलेंडर को क्रियाशील अवस्था में पाया गया एवं लूज हैंगिंग वायर मौजूद नहीं मिले। वर्तमान में चिकित्सालय में चल रहे फायर सेफ्टी सिस्टम में (स्प्रिंकलर सिस्टम, टेरेस लेवल फायर पम्प, टेरेस लेवल टैंक) को तेजी से पूर्ण कराने हेतु ठेकेदार को निर्देशित करने सिविल सर्जन के माध्यम से सूचना पत्र लिखने को कहा गया।सभी स्टाफ से फायर ट्रेनिंग संबंधी जानकारी ली गई जो की संतोष जनक थी।
सभी को जानकारी दी गई कि आग लगने के लिए तीन घटक ईधन (FUEL), ऊष्मा (HEAT) और आक्सीजन की अवश्यकता होती है और आग बुझाने के लिए उक्त तीनों घटकों में से किसी भी एक घटक को अलग करने से आग बुझ जाएगी एवं आवश्यकता पड़ने पर उक्त सिद्धान्त (ईधन, ऊष्मा एवं आक्सीजन में से किसी भी एक घटक को हटाना) के आधार पर कार्यवही
करने एकजुट होकर किसी भी होने वाली दुर्घटना से निपटाने निर्देश दिये साथ ही परिसर में कोई अग्निशामक अथवा ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करने निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !